BPSC paper leak News: शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा हुआ. अभ्यर्थियों ने परीक्षा में कदाचार और पेपर लीक के आरोप लगाए. इसी दौरान, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद किया गया.
परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्र
BPSC की इस परीक्षा में ग्रुप A और B पदों के लिए करीब पांच लाख छात्रों ने हिस्सा लिया. परीक्षा राज्य भर के 945 केंद्रों पर आयोजित की गई. हालांकि, पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी और पेपर लीक की शिकायतों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
VIDEO | Patna DM Dr Chandrashekhar Singh slaps a #BPSC aspirant protesting outside an examination centre in the city.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/dDE0l8BX8t
अभ्यर्थियों के आरोप
प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि आधे छात्रों को परीक्षा में 15 मिनट देरी से ओएमआर शीट या प्रश्नपत्र मिला. कुछ को एक घंटे बाद प्रश्नपत्र मिला और उसे 10 मिनट में ही छीन लिया गया. जहां 200 छात्रों की क्षमता है, वहां केवल 175 प्रश्नपत्र ही लाए गए. हमें पता चला कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है. शिक्षक हमें चुप रहने की धमकी दे रहे थे. एक छात्र ने एएनआई से कहा कि बीपीएससी की कोई भी परीक्षा बिना धांधली के नहीं होती. प्रश्नपत्र की सील टूटी हुई थी. यहां तक कि एक छात्र की उत्तर पुस्तिका भी शौचालय में मिली.
BPSC चेयरमैन ने किया खंडन
BPSC के चेयरमैन रवि मनुभाई एस. परमार ने पेपर लीक के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि राज्य के 912 परीक्षा केंद्रों में से किसी से कोई शिकायत नहीं मिली है. पटना के एक केंद्र पर कुछ छात्रों ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव को लेकर सवाल उठाए थे, लेकिन उन्हें समझा दिया गया था. उन्होंने कहा कि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई. छात्रों ने परीक्षा शुरू होने से पहले मोबाइल फोन जमा कर दिए थे, इसलिए बाहर की जानकारी उन तक नहीं पहुंची. सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठ का यह नतीजा है.