दिल्ली की मुख्यमंत्री और आगामी विधानसभा चुनाव में कालकाजी से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार आतिशी ने मंगलवार को निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा “डराया और धमकाया” जा रहा है. उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती का अनुरोध किया है. उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि पुलिस के “संरक्षण और सहायता” के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता दिल्ली के लोगों के साथ “खुलेआम गुंडागर्दी” कर रहे हैं और उन्हें “धमका” रहे हैं.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, “यह सब (केन्द्रीय गृह मंत्री) अमित शाहजी के निर्देश पर हो रहा है.”
उन्होंने कहा कि भाजपा 2015 और 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव बुरी तरह हारी और इस बार भी उसका यही हश्र होने वाला है. केजरीवाल ने आरोप लगाया, “इसलिए अमित शाह अब दिल्ली के लोगों के खिलाफ गुंडागर्दी करवा रहे हैं.”
कालकाजी के निर्वाचन अधिकारी को दी गई शिकायत में आतिशी ने सोमवार को गोविंदपुरी इलाके में आप कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने की घटना का हवाला दिया.
उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया, “रेखा बस्सी, मणि ममता, आराधना, सुनीता पांडे, शेर सिंह, हरि शंकर गुप्ता और अन्य सहित आप कार्यकर्ताओं को कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मौखिक और शारीरिक रूप से धमकाया गया.”
मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि आप कार्यकर्ताओं को “धमकाने” वालों में उस निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का भतीजा भी शामिल है.
उन्होंने दावा किया कि इस “झगड़े” का वीडियो आप कार्यकर्ताओं ने मोबाइल फोन से बनाया था.
आतिशी ने पत्र में लिखा, “भाजपा कार्यकर्ता खुलेआम आप कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं. अगर ये कार्यकर्ता आप कार्यकर्ताओं पर इतने आक्रामक हो रहे हैं, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन इलाकों में रहने वाले मतदाताओं पर इनका कितना प्रभाव होगा.”
उन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई करने और आप कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती का अनुरोध किया.
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे. चुनाव प्रचार के बीच सत्तारूढ़ आप और विपक्षी भाजपा कई मुद्दों को लेकर तीखे वाकयुद्ध और आरोप-प्रत्यारोप में उलझी हैं.
(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)