Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. 72 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल से टिकट दिया गया है. अशोक तंवर को सिरसा से उम्मीदवार बनाया गया है. बंतो कटारिया को अंबाला से टिकट दिया गया है जबकि राव इंद्रजीत सिंह को गुरुग्राम, चौधरी धर्मवीर सिंह को महेंद्रगढ़ और कृष्णपाल गुज्जर को फरीदाबाद से टिकट दिया गया है. अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं हंस राज हंस का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. इसी तरह धारवाड़ से प्रह्लाद जोशी को टिकट दिया गया है.