Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत के बयान अब भारतीय जनता पार्टी के लिए समस्याएं पैदा करते जा रहे हैं. कुछ समय पहले कंगना ने दो बयान दिए थे, जिनसे बीजेपी ने किनारा कर लिया था. इसके साथ ही यह साफ कर दिया था कि कंगना बीजेपी की ओर से बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. इसके पहले किसान आंदोलन और अब तीनों कृषि कानूननों को लेकर कंगना ने जो बयान दिया है. उससे पार्टी के अंदर भी उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है. कृषि कानूनों को लेकर कंगना रनौत ने पहले कहा है कि उन्हें पता है कि विवाद होगा, लेकिन निरस्त किए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए. इसकी मांग किसानों को भी करनी चाहिए.
विवाद बढ़ने पर कंगना ने अपनी बात पर खेद व्यक्त करते हुए अपने शब्दों को वापस ले लिया था. कंगना के इस बयान का असर बीजेपी को हरियाणा विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है. हरियाणा विधानसभा चुनाव पांच अक्टूबर को होने वाले हैं. इस दिन सभी 90 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसके नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. राज्य में पिछले एक दशक से बीजेपी की सरकार होने से पार्टी को पहले से ही एंटी इनकमबेंसी का सामना करना पड़रहा है. अग्निवीर, किसान संबंधी मुद्दे, बेरोजगारी को लेकर राज्य की जनता में बीजेपी सरकार के खिलाफ कई बार नाराजगी भी देखी गई है.
हरियाणा के कई बीजेपी नेताओं का टिकट कटने से पार्टी उनकी बगावत झेल रही है. ऐसे में चुनावी एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंगना तीनों कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग करने वाला बयाना हरियाणा में बीजेपी को और नुकसान पहुंचा सकता है.