Arvind Kejriwal On BJP: दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले दिल्ली की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. ऐसे में आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार 14 जनवरी को कहा, "दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता खुलेआम पैसे और सोने की चेन बांट रहे हैं.
उन्होंने इस दौरान कई और बड़े दावे भी किए हैं. उन्होंने कहा कि गाली देने वाली पार्टी (बीजेपी की ओर इशारा करते हुए) के नेताओं के पास बहुत पैसा है. केजरीवाल ने दावा किया कि "बीजेपी के नेता लोगों को सोने की चेन बांटने के लिए दे रहे हैं, लेकिन उनके नेता उन्हें बांट नहीं पा रहे हैं. वे चुपके से उन लोगों को चेन देते हैं जो उनके दफ्तरों में जाकर झगड़ा करते हैं. अगर आपको भी चेन चाहिए तो आप उनके दफ्तर जाकर ले सकते हैं."
गाली गलौज पार्टी वालों के पास बहुत बहुत पैसा हो गया है। अब इन्होंने अपने नेताओं को सोने की चैन बांटने को भेजी हैं। लेकिन इनके नेता बांट नहीं रहे। जो इनके दफ़्तर में जाकर इनसे लड़ता है, उसको चुप करने के लिए उसे दे देते हैं। आपको भी चैन चाहिए तो आप भी इनके दफ़्तर जाकर ले आइए।…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 14, 2025
एक दो कॉलोनी में सोने के चेन तक बांटे
केजरीवाल ने इस दौरान कहा, "भाजपा अपने नेताओं को प्रति व्यक्ति बांटने के लिए 10 हजार रुपये दे रही है, लेकिन उन सभी नेताओं को पता है कि वे जीत नहीं सकते, इसलिए उन्हें कम पैसे लेने चाहिए. इसीलिए वे जनता को केवल 1 हजार दे रहे हैं, बाकी 9 हजार अपने पास रख रहे हैं. इसके बावजूद वे सभी को पैसे नहीं दे रहे हैं. जैसे-जैसे जनता को इस बारे में पता चल रहा है, लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है."
कॉन्फ्रेंस में दावा करते हुए कहा, " बीजेपी के नेता जनता के नाम पर आए पैसे खा रहे हैं, जनता के लोग बोल रहे है ये लोग कही पैसे और कंबल बांटे रहे है कही नहीं बाट रहे है. जिसके कारण जनता उनसे खुश नही है. ये सभी लोग पूछ रहे है कंबल, साड़ी, जैकेट और जूते कहां गए. इन्होंने एक दो कॉलोनी में सोने के चेन तक बांटे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने जनता से कहा, ''ये लोग जो दे रहे है सब ले लो, लड़-झगड़ कर ले लो. न मिले तो इनके दफ्तर जाकर ले लो, लेकिन वोट देते समय इनको भूल जाना. आपने एक वोट, एक हीरे से कम नहीं हैं.