Bihar News: शिक्षा अधिकारी के घर इतने नोट देख विजिलेंस टीम के उड़े होश…मंगानी पड़ी मशीन

बिहार से एक बार फिर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद आप कहेंगे 'हे ​​भगवान, काश मेरे पास भी इतने पैसे होते.' दरअसल, रजनीकांत प्रवीण करीब 3 साल से बेतिया में डीईओ के पद पर कार्यरत हैं. प्रवीण मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Raid at Rajinikanth Praveen's house: बिहार से एक बार फिर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद आप कहेंगे 'हे ​​भगवान, काश मेरे पास भी इतने पैसे होते.' दरअसल, रजनीकांत प्रवीण करीब 3 साल से बेतिया में डीईओ के पद पर कार्यरत हैं. प्रवीण मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं.

करोड़ों रूपए केश  

आज अचानक उनके घर छापेमारी में पुलिस को करोड़ो में कैश बरामद हुए है. इस समय शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी चल रही है, जिसमे करोड़ों रुपए केश के रूप में बरामद हुए है. पुलिस ने जब उनके किराए के मकान में छापेमारी की तो करोड़ों का केश बरामद हुआ है. दरअसल, किसी ने विजिलेंस की टीम को इस बात की जानकारी दी थी. इस केश को देख शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. पटना से पहुंची विजिलेंस की टीम छापेमारी के साथ- साथ शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण से पूछताछ भी कर रही है.

नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची पुलिस 

आपको बता दे, इस छापेमारी में पुलिस को सिर्फ केश बरामद हुआ है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे पुलिस के अधिकारी शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास पर नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंचे है. डीईओ के घर पर अभी भी रेड चल रही है. बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी पर किसी ने आरोप लगाया कि उन्होंने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है. वो तीन साल से जिला में DEO के पद पर सेवा दे रहे हैं.