पंजाब न्यूज। पंजाब के मोगा में दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मोगा के कस्वा बाघापुराना में बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक ब्रेजा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि ब्रेजा कार के भी परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई और बाइक पूरी तरह जल गई। वहीं, गाड़ी सड़क से निकलकर खेतों में पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा मोगा में बाघापुराना मुदकी रोड पर गांव लंगैवाना के पास हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी ने मोटरसाइकल को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में था। वह शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। गाड़ी के अंदर शराब की बोतलें भी मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना की जांच की जा रही है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें