Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. वही इस हत्या के बाद एक फेसबुक पोस्ट लिखकर गया जिसमे इसकी जिम्मेदारी ली गई. ये पोस्ट अकोला जिले के अकोट तालुका के रहने वाले शुभम लोणकर ले डाली थी. पुलिस जब शुभम लोणकर के पुस्तैनी गांव निवरी बृद्रुक में पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था.
इस केस में फेसबुक पोस्ट लिखकर जिम्मेदारी लेने वाले लड़के का नाम शुभम लोणकर है, लेकिन फेसबुक पर उसने शुब्बू लोणकर लिखा है. पुलिस ने इस तर्ज पर भी जांच शुरू की तो पाया कि शुभम पर फरवरी 2024 में भी अवैध हथियार रखने का आरोप लगा था. उस समय अकोला पुलिस ने उसके पास से 3 पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए थे. शुभम के लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी माना जाता है. फिलहाल, अकोला पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
एसीपी अमोल मित्तल ने दी जानकारी
इस मामले में अकोट डिवीजन के एसीपी ने बताया कि हम फेसबुक पोस्ट के आधार पर कार्रवाई कर रहे है. आगे कहा, हमने उसके गांव जाकर घर की तलाशी ली. लेकिन फेसबुक पोस्ट को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. हम और भी आरोपियों की जांच कर रहे हैं. वायरल पोस्ट के अनुसार इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. हालांकि, मुंबई पुलिस ने फेसबुक पोस्ट की अभी पुष्टि नहीं की है.