Avadh Ojha: यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने आज राजनीति में कदम रख दिया है. आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्हें सदस्यता दिलाई. जानकारों का मानना है कि वो 2025 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. आइए जानते हैं अवध ओझा कौन हैं?
बीएसपी प्रमुख मायावती उन्हें टिकट दे रही हैं
इससे पहले भी लोकसभा चुनाव में अवध ओझा ने बीजेपी से टिकट की मांग की थी. उस दौरान वो प्रयागराज से टिकट की मांग कर रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने सभी पार्टियों से टिकट की मांग की है. बीजेपी से पहले ओझा ने कांग्रेस से भी अमेठी से टिकट की मांग की थी. उस दौरान उन्होंने ये भी दावा किया था कि बीएसपी प्रमुख मायावती उन्हें टिकट दे रही हैं. लेकिन इस बयान पर मायावती की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. अब ताजा खबरों की मानें तो अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
कौन है अवध ओझा
अवध ओझा के जीवन की बात करें तो उनका जन्म 3 जुलाई 1984 को यूपी के गोंडा शहर में हुआ था. उनके पिता का नाम माता प्रसाद ओझा है जो एक पोस्टमास्टर थे और उनकी माँ एक वकील थीं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोंडा से ही की. परिवार में सभी लोग पढ़े-लिखे थे, शायद इसीलिए वह बचपन से ही IAS बनना चाहते थे. यूपीएससी की तैयारी के लिए वह दिल्ली आ गए.
उन्होंने खूब मेहनत किया, लेकिन यूपीएससी में सफलता नहीं मिली. फिर उन्होंने इलाहबाद में अपने दोस्त की कोचिंग में बच्चों को पढ़ना शुरू कर दिया. उस दौरान उनकी किस्समत बदली और वो धीरे - धीरे लोगों में मशहूर होते चले गए. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शुरू में उनको दिक्कत हुआ,लेकिन बाद में उन्होंने अपना पढ़ाने का अंदाज बदल दिया और फिर लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए. उनका न्य तरीका छात्रों को बहुत अच्छा लगने लगा. इसके बाद उनका कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
उनके पढ़ाने का अंदाज की कुछ अलग है. वो छात्रों को बिल्कुल आम भाषा में पढ़ाते हैं. उनका अपना यूट्यूब चैनल अवध ओझा क्लासेस नाम से भी चलता है. साथ ही वो IQRA IAS के फाउंडर भी हैं.