Atul Subhash Case Update: आज के समय में लोग रिश्तों की अहमियत भूल गए है. इसी से मिलता- जुलता एक मामला बेंगलुरु से भी सामने आया है. जहां AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड कर लिया. इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अतुल की पत्नी आरोपी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania Arrest) और उसके भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अतुल की पत्नी निकिता को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी मां निशा सिंघानिया और साले को भी पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, इस केस में 14 दिसंबर पुलिस के लिए बहुत बड़ा दिन था. एक ही दिन में पुलिस ने प्रयागराज से निकिता की मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग को और गुरुग्राम से निकिता को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें प्रयागराज कोर्ट में पेश किया. उसके बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले में एक अन्य आरोपी निकिता का चाचा सुशील सिंघानिया पुलिस के चंगुल से फरार है. पुलिस जौनपुर समेत कई इलाकों में उसकी तलाश कर रही है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, बेंगलुरु में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनकी सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग को प्रयागराज से पकड़ा गया.
सुसाइड नोट और वीडियो ने खोले राज
अतुल सुभाष ने मौत से पहले 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा और एक घंटे से ज्यादा लंबा वीडियो रिकॉर्ड किया. उन्होंने अपनी आत्महत्या के लिए पत्नी निकिता, सास निशा, साला अनुराग, चाचा ससुर सुशील और फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि मुझे लंबे समय से मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. मेरी पत्नी मुझसे 3 करोड़ रुपये की मांग कर रही थी, जिसे मैंने ठुकरा दिया.
परिवार का छलका दर्द
14 दिसंबर को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम से निकिता और प्रयागराज से निशा और अनुराग को गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपियों को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में एक और आरोपी निकिता का चाचा सुशील सिंघानिया अभी भी फरार है. अतुल के पिता पवन मोदी ने कहा कि मेरे बेटे ने मुझसे कहा था कि जज और वकील कानून का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.