BPSC Protest News:प्रशांत किशोर बहुरुपिया हैं...पप्पू यादव ने खोला BPSC के खिलाफ मोर्चा

बिहार में BPSC को लेकर बवाल मचा हुआ है. छात्रों के बाद अब राजनेता भी इस मामले में उतर आए हैं. एक तरफ जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं, वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ जगह-जगह रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर नटवरलाल हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वे BPSC मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: पप्पू यादव

Patna: पप्पू यादव ने कहा, ये साढ़े चार लाख बच्चों के भविष्य का मामला है. जरूरत पड़ी तो हम शनिवार को बिहार बंद भी करेंगे. ये परीक्षा रद्द होनी चाहिए. प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा, प्रशांत किशोर गिरगिट हैं. वो पैसे वाले जानवर हैं, आपने किसका नाम लिया? प्रशांत किशोर के अनशन को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर नटवर लाल हैं. वो दिनभर खाना खाते हैं और शाम को अनशन पर बैठ जाते हैं. प्रशांत किशोर अनशन के नाम पर ड्रामा करते हैं. अगर धरना देना है तो गर्दनीबाग चले जाएं.

कार्यकर्ता पटरियों पर लेट गए
पप्पू यादव के कार्यकर्ता पटरियों पर लेट गए थे. ट्रेन उसी पटरी पर पहुंच गई. पुलिस ने हाथ हिलाकर ट्रेन को रुकवाया. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पुलिस कार्यकर्ताओं को हटाने में जुटी है. हालांकि पप्पू यादव अभी तक रेल रोको स्थल पर नहीं पहुंचे हैं. लेकिन, उनके समर्थक लगातार नारेबाजी लगा रहे हैं. पुलिस जबरन कार्यकर्ताओं को खींचकर दूर कर रही है. पप्पू यादव के समर्थक फिर से पटरियों पर पहुंच गए. पुलिस ने फिर से समर्थकों को हटाया.