आतिशी ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा, कालकाजी में पैसे और शराब बांटे जाने की शिकायत की

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में पैसे और शराब का वितरण किया जा रहा है जो आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता का "घोर उल्लंघन" है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में पैसे और शराब का वितरण किया जा रहा है जो आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता का "घोर उल्लंघन" है.

कालकाजी से आप उम्मीदवार आतिशी ने दावा किया कि उन्हें पता चला है कि नेहरू कैंप, नवजीवन कैंप, ट्रांजिट कैंप ए और बी तथा कालकाजी के पॉकेट ए14 सहित झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाकों में बड़ी मात्रा में पैसा और शराब बांटी जा रही है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन झुग्गी बस्तियों में मतदाताओं को डराने के लिए हिंसा और धमकियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.कालकाजी से दोबारा चुनाव लड़ रहीं आप नेता का मुकाबला भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से है.

हाल की घटनाओं का हवाला देते हुए (जिनमें स्थानीय लोगों को कथित तौर पर धमकाया गया और उन पर हमला किया गया) आतिशी ने कालकाजी के झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाकों में अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी बढ़ाने का आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मतदाता आगामी चुनावों में बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

उन्होंने असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए चौबीसों घंटे गश्त की भी मांग की. दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी.

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)