First HMPV case in Assam: असम में इस सीजन का पहला ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण का मामला दर्ज किया गया है. 10 महीने का एक बच्चा इस वायरस से संक्रमित पाया गया है. बच्चा डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (AMCH) में भर्ती है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
डॉक्टरों ने दी जानकारी
विशेषज्ञ ने बताया कि बच्चे को सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण होने के कारण चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कल हमें आई सीएमआर-आरएमआरसी, लाहोवाल से जांच रिपोर्ट मिली, जिसमें एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई. यह एक सामान्य वायरस है और चिंता की कोई बात नहीं है. आईसीएमआर-क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (Dibrugarh) के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि 2014 से अब तक डिब्रूगढ़ जिले में एचएमपीवी के 110 मामले सामने आ चुके हैं. यह इस मौसम का पहला मामला है. ऐसे मामले हर साल सामने आते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है.
क्या है ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस?
HMPV एक आम श्वसन वायरस है जो आमतौर पर हल्के सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करता है. हालांकि, यह बच्चों और कमज़ोर प्रतिरक्षा वाले व्यक्तियों में गंभीर लक्षण पैदा कर सकता है. यह वायरस 1970 के दशक से ही मानव आबादी में पाया जाता रहा है, लेकिन वैज्ञानिकों ने पहली बार 2001 में इसकी पहचान की थी. गुजरात के साबरकांठा जिले के 8 वर्षीय बच्चे में एचएमपीवी की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र के नागपुर और कर्नाटक और तमिलनाडु में भी संदिग्ध मामले सामने आए हैं.