नई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बतौर सांसद शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद ओवैसी ने जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फलीस्तीन का नारा लगाया। ओवैसी ने शपथ उर्दू में ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी माधवी लता को 338087 मतों से हराया है।
नारे पर शुरु हुई सियासत
शपथ के दौरान जय फिलिस्तीन का नारा लगाने के बाद सियासत भी शुरु हो गई. ओवैसी से इस नारे के बारे में पूछा कि उनके इस नारे का विरोध हो रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि किसने क्या कहा, क्या नहीं कहा, सब कुछ आपके सामने मौजूद है. मैंने सिर्फ इतना ही कहा है कि जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन.ओवैसी के बयान पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर किसी देश का नाम लेना ठीक नहीं है. हम किसी भी देश का ना तो समर्थन करते हैं और ना ही विरोध.
सांसद असदुद्दीन ओवैसी की शपथ देखिए बस !
— आसमोहम्मद कैफ़ । Aas mohd kaif 🇮🇳 (@journoaas) June 25, 2024
जय फिलिस्तीन का उदघोष भी है ! @asadowaisi pic.twitter.com/Dee4mMBUE0
बीजेपी के नेता जी किशन रेड्डी ने ओवैसी के इस नारे का विरोध किया.इसके अलावा उन्होंने उनके इस नारे को सदन के रिकॉर्ड से भी हटाने की मांग की गई है. औवैसी ने विरोध किये जाने पर कहा कि उनका ये काम है. हमें जो कहना था हमने कह दिया. हम उन्हें खुश करने के लिए कुछ क्यों ही कहेंगे?
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी हैदराबाद सीट से लगातार 5वीं बार जीतकर संसद पहुंचे हैं. इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार माध्वी लता को को भारी अंतर से हराया था. इससे पहले उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में भी कुल 58.95 फीसदी मतों के साथ जीत दर्ज की थी.ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ पहली बार हैदराबाद लोकसभा सीट से साल 2004 में चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. वे तब से इस पर लगातार जीतते आ रहे हैं.