सेना ने मार गिराए 5 आतंकी, इस इलाके में लिया बड़ा एक्शन

Jammu And Kashmir: जम्मू और कश्मीर में सेना लगातार आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बारामूला जिले में शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने खबर है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके चलते बारामूला जिले में आज कुछ आतंकवादियों मार गिराया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में इन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. 

शुक्रवार देर रात उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके के चक टापर क्रीरी में गोलीबारी शुरू कर दी गई थी. इसके साथ ही अलग मुठभेड़ में सेना की राइजिंग स्टार कोर इकाई के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की. इसके बाद उनके बीच में मुठभेड़ जारी हो गई. सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया था. इसके बाद सुबह हुई मुठभेड़ में उन्होंने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. इस प्रकार कुल 5 आतंकवादी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिए हैं. अब सुरक्षाबल इस बात का पता लगा रहे हैं कि ये आंतकवादी किस संगठन से जुड़े हुए थे.