बजट से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए आठवां पे कमीशन लागू करने का ऐलान कर दिया है. इसे अगले साल से लागू कर दिया जाएगा. इसके अलावा श्रीहरिकोटा में एक नया लॉन्च् पैड भी बनेगा, जो इसरो के अंतरिक्ष अभियान को और गति देगा.

Date Updated
फॉलो करें:

8th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, अगले साल से लागू होगा 8वां पे कमीशन केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है. सरकार ने आठवां पे कमीशन लागू करने का ऐलान कर दिया है. यह 2026 से लागू होगा. अभी तक कर्मचारियों को सातवें पे कमीशन के तहत वेतन मिलता था. इसके अलावा कैबिनेट ने श्रीहरिकोटा में एक नए लॉन्च पैड की अनुमति दे दी है, इससे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अंतरिक्ष अभियान को गति मिलने वाली है.

कैबिनेट मीटिंंग के बाद ब्रीफिंंग में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया किपीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें पे कमीशन के गठन को मंजूरी दे दी है. अगले साल से इसे लागू किया जाएगा, लेकिन इसके लिए जल्द ही एक आयोग का गठन किया जाएगा. इसके अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम का ऐलान भी जल्द किया जाएगा.

2016 में गठित हुआ था 7 वां पे कमीशन
केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 7 वें पे कमीशन के हिसाब से वेतन का भुगतान किया जाएगा. यह 2016 में गठित हुआ था. अब 8वां पे कमीशन 2026 से लागू किया जाएगा. इसके लिए एक अध्यक्ष और दो सदस्य होगें जिनका नाम जल्द ऐलान किया जाएगा.

श्रीहरिकोटा में लॉन्च पैड को मंजूरी
केंद्रिय मंत्री के मुताबिक श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड को मंजूरी दे दी है. इसके नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च व्हीकल के लिए ये मददगार होगा. इस लांच पैड पर रॉकेट को लिटाकर असेंबल करके वापस सीधा खड़ा किया सकेगा. इसकी लागत 3985 करोड़ आएगी. इसकी कैपेसिटी पहले के दो लांच पैड से ज्यादा होगी.

48 महीने में पूरा होगा काम
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड का काम अगले 48 माह में पूरा कर लिया जाएगा. इसे अगले 30 सालों को ध्यान में रखकर तेयार किया जाएगा. भविष्य में इसरो को मानव चंद्रयान मिशन लॉन्च करने वाला है, उसमें भी इस लॉन्च पैड का प्रयोग किया जाएगा.