Rajasthan News: राजस्थान के करौली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता अपनी चार बेटियों की एक साथ शादी कराना चाहता था. इस दौरान चारों लड़कियों में से एक ने हिम्मत दिखाई और अपनी सहेली के साथ भागकर एनजीओ पहुंच गई. उसने एनजीओ वालों को सारी सच्चाई बताई. यह सुनकर एनजीओ वाले मदद के लिए उसके घर पहुंचे.
पिता ने बताई वजह
सवाल पूछने पर पहले तो उन्होंने शादी से इनकार किया. फिर कुछ देर बाद उसने खुद बताया कि वह शादी क्यों करना चाहती थी. लड़कियों के पिता ने उस एनजीओ के लोगों को इसकी वजह बताई. लड़की के पिता ने कहा कि मेरे पास कोई काम नहीं है, मैं बेरोजगार हूं. मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं सबकी अलग-अलग शादी कर सकूं.
लड़की के पिता ने आगे कहा, "जब मेरी 17 साल की बेटी की शादी तय हो गई, तो मैंने बाकी 3 के लिए भी रिश्ता ढूंढना शुरू कर दिया. ताकि मुझे ज्यादा खर्च न करना पड़े और सबकी शादी एक साथ हो जाए." यह सुनकर एनजीओ वालों ने लड़की के पिता को नौकरी दिलवाई और चारों लड़कियों की शादी तुड़वाकर उन्हें स्कूल भेजा. अब चारों लड़कियाँ अपनी शादी टूटकर स्कूल जाने से खुश हैं.