अमेरिका में विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में प्रवासी भारतीय महिला भी शामिल, 1 साल पहले ही हुई थी शादी

अमेरिका के रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेना के एक हेलीकॉप्टर और जेटलाइनर के बीच हुई भीषण टक्कर में मारे गए 67 लोगों में प्रवासी भारतीय महिला असरा हुसैन रजा भी शामिल है. मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

अमेरिका के रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेना के एक हेलीकॉप्टर और जेटलाइनर के बीच हुई भीषण टक्कर में मारे गए 67 लोगों में प्रवासी भारतीय महिला असरा हुसैन रजा भी शामिल है. मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली.

अमेरिका में 2001 के बाद से यह सबसे घातक विमान दुर्घटना है. घटना बुधवार रात को उस समय हुई जब अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 5342, हवाई अड्डे के पास पहुंचते ही सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गई.

रजा (26) के ससुर डॉ. हाशिम रजा ने ‘सीएनएन’ को बताया कि घटना में मारे गए लोगों में उनकी बहू भी शामिल है.

हाशिम ने बताया कि रजा ने 2020 में इंडियाना विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि ली थी. उनका बेटा और रजा एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और अगस्त 2023 में दोनों ने शादी की थी.

उनके ससुर ने बताया कि रजा वाशिंगटन में एक सलाहकार थीं, जो एक अस्पताल से जुड़ी परियोजना पर काम कर रही थीं और इस सिलसिले में वह महीने में दो बार विचिटा जाती थीं.

उन्होंने ‘सीएनएन’ को बताया कि वह अक्सर देर रात आपातकालीन कक्ष में शिफ्ट खत्म होने के बाद उन्हें फोन करती थीं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि घर लौटते समय वह जगे रहें.

उनके ससुर ने कहा, ‘‘वह हर काम में अपना सर्वश्रेष्ठ देती थीं.’’

दुर्घटना में मारी गई रजा के पति ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें संदेश भेजा था कि उनका विमान उतरने वाला है, लेकिन जब वह उन्हें लेने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे, तब तक उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल चुकी थी.

हमाद रजा ने बताया, ‘‘उसने (असरा रजा ने) कहा, ‘‘हम 20 मिनट में उतरने वाले हैं’’.’’ उन्होंने कहा कि ये आखिरी शब्द थे जो उन्होंने अपनी पत्नी से सुने थे.

‘एनबीसी वाशिंगटन’ ने हमाद के हवाले से बताया, ‘‘मैं इंतजार कर रहा था और मैंने देखा कि ईएमएस (आपातकालीन चिकित्सा सेवा) के कई वाहन मेरे पास से तेजी से गुजर रहे हैं, जो असामान्य सा लगा. और मेरे संदेश भी नहीं जा रहे थे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं घबराया हुआ था और बदहवास सा यही सोच रहा था कि हमारे साथ कुछ तो बुरा हुआ है. आखिर में मेरा डर सच निकला क्योंकि यह वही विमान था जिसमें मेरी पत्नी थी.’’

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)