केजरीवाल की गारंटियों पर अमित शाह का तंज, बोले- ’22 सीटों पर चुनाव लड़ रही AAP’

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 की उम्र में रिटायर हो जाएंगे. इस पर अमित शाह ने कहा कि उन्हें इतनी गंभीरता से न लिया जाए.

Date Updated
फॉलो करें:

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 अपने चौथे चरण में प्रवेश कर चुका है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया. इसमें अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की घोषित 10 गारंटियों पर मजाक करते हुए कहा कि एक पार्टी जो 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उसने पूरे देश में बिजली बिल माफ करने का वादा किया है.

एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, “आप पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है? 22. सरकार बनाने के लिए आपको 270 से अधिक सीटों की जरूरत पड़ती है. आप क्या गारंटी दे रहे हैं? आप 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और आप कह रहे हैं कि आप पूरे देश में बिजली बिल माफ कर देंगे.”

आप ने किए यह वादे

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने जनता के सामने अपने 10 वादे रखे हैं, जिन्हें ‘केजरीवाल गारंटी’ नाम दिया गया है. जिसमें चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं और हर साल दो करोड़ नौकरियां पैदा करना शामिल है. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने अग्निवीर योजना को समाप्त करने और यह सुनिश्चित करने का भी वादा किया है कि किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन कहा था कि ‘चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है और हम इसे उनके कब्जे से मुक्त कराएंगे. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा एक और गारंटी के तौर पर दिया.