अमित शाह ने कहा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान से बेटियों के अधिकारों, सम्मान को नया आयाम मिला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ (बीबीबीपी) अभियान के 10 साल पूरे होने के मौके पर कहा कि इस अभियान ने बेटियों के अधिकारों, शिक्षा और सम्मान को एक नया आयाम दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ (बीबीबीपी) अभियान के 10 साल पूरे होने के मौके पर कहा कि इस अभियान ने बेटियों के अधिकारों, शिक्षा और सम्मान को एक नया आयाम दिया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की शुरुआत की थी। यह अभियान देश में घटते बाल लिंग अनुपात (सीएसआर) और महिला सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों को संबोधित करता है.

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मोदी जी के नेतृत्व में एक दशक पहले शुरू हुआ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान आज एक जनांदोलन बन चुका है. बीबीबीपी ने बीते 10 साल में बेटियों के अधिकारों, शिक्षा और सम्मान को नया आयाम दिया.

उन्होंने कहा, आज विद्यालयों में बेटियों के नामांकन दर में बढ़ोतरी और लिंग अनुपात में अभूतपूर्व सुधार हुआ है. आज बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाकर देश का मान बढ़ा रही हैं.

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)