अवैध विदेशी नागरिकों की बढ़ सकती मुश्किलें? गृह मंत्री अमित शाह करने जा रहे बड़ी कार्रवाई

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में बड़ा काम करने जा रहे हैं. आज अमित शाह Immigration and Foreigners Bill 2025 पेश करेंगे. इस बिल के आने के बाद भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Date Updated
फॉलो करें:

Immigration and Foreigners Bill 2025: आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में बड़ा काम करने जा रहे हैं. आज अमित शाह Immigration and Foreigners Bill 2025 पेश करेंगे. इस बिल के आने के बाद भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बिल के आने के बाद इमिग्रेशन और विदेशी नागरिकों से जुड़े चार पुराने कानून खत्म हो जाएंगे.

पेश होगा कड़ा कानून 

भारत की संप्रुभता और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस नए बिल को पेश किया जाना है. इस बिल के पेश होने के बाद विदेशी नागरिकों के प्रवेश और उनके अवैध रूप से रहने को लेकर कड़ा नियम लागू किया जाएगा. अगर किसी शख्स के देश में रहने से खतरा होता है तो उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही जो लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रख रहे है, उनके लिए भी कड़ा कानून पेश किया जाएगा. इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति के प्रवेश से भारत के किसी दूसरे देश के साथ संबंध खराब होते है तो उसे देश में बाहर ही रखा जाएगा. 

ये चार कानून होंगे रद्द 

इस बिल के आने के बाद इमिग्रेशन अधिकारी का फैसला अंतिम माना जाएगा. हालांकि पहले भी अधिकारियों के पास विदेशियों को भारत में प्रवेश करने से रोकने का अधिकार था, लेकिन इसके बाद कानून में यह स्पष्ट नहीं था. अब इमिग्रेशन के लिए पुलिस के पास लिखित कानून होगा, जिससे कार्रवाई करना आसान हो जाएगा.

इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 के कानून में बदलाव के बाद भारत के चार पुराने कानून (पासपोर्ट एक्ट 1920, विदेशियों का पंजीकरण अधिनियम 1939, इमिग्रेशन एक्ट 2000 और विदेशी अधिनियम 1946) खत्म हो जाएंगे.

वीजा रद्द होने के बाद बढ़ेंगी मुश्किलें

इस विधेयक के आने के बाद अगर किसी विदेशी नागरिक का वीजा खत्म हो जाता है और वह फिर भी भारत में रहता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस विधेयक के नियमों के मुताबिक तीन साल तक की कैद और तीन लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.