खरगे पर भड़के अमित शाह, बोले- पीएम मोदी पर दिया बयान ''शर्मनाक''

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में सभा को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ''मैं तब तक जीवित रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से नहीं हट जाते। देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए गए इस विवादित बयान के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। जिसमें शाह ने उनके द्वारा दिए इस बयान को शर्मानक बताया। 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

देश की राजनीति में पक्ष और विपक्ष द्वारा बयानबाजी का दौरा लगातार जारी है। कभी राहुल गांधी तो कभी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी व उनकी केंद्र सरकार के खिलाफ बोले गए बिगड़े बोल अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। बीते दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में सभा को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ''मैं तब तक जीवित रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से नहीं हट जाते। देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए गए इस विवादित बयान के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। जिसमें शाह ने उनके द्वारा दिए इस बयान को शर्मानक बताया। 

मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की 29 सितंबर को जम्मू कश्मीर के जसरोटा में एक चुनावी जनसभा थी। सभा में संबोधित करते समय मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ गई। लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने जनसभा में अपना संबोधन फिर से शुरु किया। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि- "मैं 83 साल का हो गया हूँ। मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूँ। मैं तब तक ज़िंदा रहूँगा जब तक (प्रधानमंत्री) मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते। मैं आपकी बात सुनूँगा। मैं आपके लिए लड़ूँगा। मैं बात करना चाहता था। लेकिन चक्कर आने की वजह से मैं बैठ गया हूँ। कृपया मुझे माफ़ करें।" 

सोशल मीडिया एक्स पर अमित शाह ने किया पोस्ट

मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा दिए बयान के बाद से ही भाजपा पार्टी में सरगर्मी बड़ गई। ऐसे में भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर मल्लिकार्जुन के बयान पर उन्हें घसीटते हुए जमकर निशाना साधा है। अमित शाह ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- कल कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी ने अपने भाषण में बिल्कुल अरुचिकर और अपमानजनक बोलकर खुद को, अपने नेताओं को और अपनी पार्टी को मात दे दी।  

पीएम मोदी से कितनी नफरत और डर 

अमित शाह ने यह भी लिखा कि- ''द्वेष का कड़वा प्रदर्शन करते हुए, मल्लिकार्जुन ने अनावश्यक रूप से पीएम मोदी को अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य के मामलों में यह कहकर घसीटा कि वह पीएम मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे। इससे ज्ञात होता है कि इन कांग्रेसियों के मन में पीएम मोदी से कितनी नफरत और डर है कि वे लगातार उन्हीं के बारे में सोच रहे हैं। 

खड़गे के स्वास्थ को लेकर बोले अमित शाह

जहां तक ​​श्री खड़गे जी के स्वास्थ्य का सवाल है, मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वह लंबा, स्वस्थ जीवन जिएं। वह कई वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक एक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें।