अमेरिका बना लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सेंटर! इस रास्ते से पहुंच रहे हैं गैंगस्टर

lawrence Bishnoi Gang: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुखिया भले ही साबरमती जेल में बंद हो, लेकिन उसकी गैंग का पैर अब धीरे - धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है. बिश्नोई गैंग के गुर्गे और शूटरों ने अब अपना पैर अमेरिका में पसारना शुरू कर दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:

lawrence Bishnoi Gang: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुखिया भले ही साबरमती जेल में बंद हो, लेकिन उसकी गैंग का पैर अब धीरे - धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है. बिश्नोई गैंग के गुर्गे और शूटरों ने अब अपना पैर अमेरिका में पसारना शुरू कर दिया है. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बिश्नोई गैंग के गुर्गे और शूटरों ने अमेरिका को नया ठिकाना बना लिया है. दुबई से डिपोर्ट किए गए एक गैंगस्टर ने इस बात का खुलासा किया है. भारत से भाग कर ये सभी गैंगस्टर्स फर्जी पासपोर्ट के माध्यम से अमेरिका में बसने लगे हैं. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद इस गैंग का शार्प शूटर हर्ष उर्फ चिंटू ने पंजाब से फर्जी पासपोर्ट बनवाया. ये पासपोर्ट 26 मार्च को पंजाब के जालंधर से जारी किया गया. पुलिस की पूछ - ताछ में उसने बताया कि पहले पंजाब से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और फिर जालंधर में उसे जारी करवाया. वहां से वो शारजहां गया और फिर बाकू गया. बाकू से एक यूरोप के देश में गया जहां से डंकी रूट से अमेरिका में घुस सकता. 

फ्रेंचाइजी खोल कर बैठे गैंगस्टर 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, मोंटी मान, पवन बिश्नोई यहां तक की बिश्नोई गैंग का दुश्मन गैंगस्टर्स हिमांशु भाऊ भी अमेरिका में शरण लेकर बैठा है. सभी उसी रूट से अमेरिका में दाखिल हुए है. विदेश खासकर दुबई से हर्ष उर्फ चिंटू भारत में लोगों को धमकी देता है. एक ऑडियो से पता चलता है कि ये गैंग बिल्कुल कॉरपोरेट कंपनी की तर्ज पर देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी फ्रेंचाइजी खोल कर बैठे है. ये सभी इसी माध्यम से लोगों को धमकी देते और साथ ही हत्या को अंजाम भी देते है.