Uttar Pradesh: उतर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक युवक को अवैध रूप से पाकिस्तान में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. भारतीय युवक फेसबुक पर मिले एक पाकिस्तानी महिला से प्यार करने के कारण सीमा पार कर गया था.
30 वर्षीय बादल बाबू अलीगढ़ के नगला खटकरी गांव का रहने वाला है. उसे पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने मंडी बहाउद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया था. बादल ने पूछताछ के दौरान यह बात कही कि उसने फेसबुक के जरिए एक पाकिस्तानी महिला से प्यार हो गया था.
इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए बिना किसी वीजा के पाकिस्तान पहुंच गया.
मामला दर्ज और गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, बादल बाबू को मोज़ा मोंग इलाके के पास संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा गया. जब उससे वीजा या अन्य वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह दिखा न सका. इसके बाद 27 दिसंबर को पाकिस्तान कानून की विदेशी अधिनियम, 1946 की धाराओं 13 और 14 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
14 दिन की न्यायिक रिमांड
पुलिस ने गिरफ्तार युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. पुलिस अजमल वहीद के अनुसार मामले की जांच जारी है और युवक को 10 जनवरी 2025 को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस की जांच जारी
पुलिस मामले की जांच कर रही है, कि युवक सचमुच प्यार के कारण ही पाकिस्तान गया था या इसके पीछे कोई और कारण छिपा हुआ है.