जम्मू-कश्मीर में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने बताया क्या है तैयारी

कोरोना के बाद इस समय देश में एक और नया वायरस HMPV (ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस)  ने दस्तक दे दिया है. इससे बचने के लिए जम्मू-कश्मीर का स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट मूड पर है.

Date Updated
फॉलो करें:

HMPV virus Alert: कोरोना के बाद अब देश में एक और नए वायरस एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) ने दस्तक दे दी है. इससे बचने के लिए जम्मू-कश्मीर का स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट मोड पर है. भारत में अब तक एचएमपीवी संक्रमण के 7 मामले सामने आ चुके हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में एक विशेष आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है.

जम्मू में कोई मामला नहीं

फिलहाल, इस संक्रमण का असर बेंगलुरु, नागपुर, तमिलनाडु और अहमदाबाद में देखा गया है. तमिलनाडु, नागपुर और बेंगलुरु में इसके दो-दो और अहमदाबाद में एक मामला दर्ज किया गया है. GMC जम्मू में प्रशासन HMPV से बचने के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार कर रही है. वैसे जम्मू-कश्मीर में अब तक HMPV का एक भी केस सामने नहीं आया है. 

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दिया आश्वाशन 

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. इस समय अस्पताल प्रशासन लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दे रहा है.   संभावित मरीजों के इलाज के उपाय पर प्रशासन विशेष ध्यान दे रही है.