समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराएं. अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा है और यह समय है जब बदलाव की जरूरत है.
भा.ज.पा. के खिलाफ विरोध जताते हुए की अपील
अखिलेश यादव ने दिल्ली में भाजपा की सरकार को लेकर जनता की नाराजगी को उजागर करते हुए कहा, "भा.ज.पा. ने दिल्लीवासियों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया. अब समय आ गया है जब दिल्ली में बदलाव आना चाहिए और इसके लिए दिल्लीवासी आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट दें ताकि भाजपा को हराया जा सके."
AAP को समर्थन देने का किया आह्वान
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में दिल्ली में जो काम हुए हैं, वह भाजपा के मुकाबले कहीं बेहतर हैं और दिल्ली के विकास के लिए इस पार्टी को मौका मिलना चाहिए. अखिलेश यादव ने सपा के कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे दिल्ली में पार्टी के समर्थन में प्रचार करें.
दिल्ली चुनावों के महत्व पर जोर
अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की. उनका कहना था कि दिल्ली चुनाव सिर्फ दिल्ली के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा को हराने से देश भर में लोकतांत्रिक मूल्यों की विजय होगी.