अब कुछ बड़ा होने वाला है? ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई देशों के खुफिया प्रमुख, NSA अजीत डोभाल के साथ बैठक

सुरक्षा के लिहाज से भारत में कुछ बड़ा होने वाला है. ब्रिटेन और अमेरिका समेत दुनिया के 20 बड़े देशों के खुफिया प्रमुख भारत आएंगे और एनएसए अजीत डोभाल के साथ बैठक करेंगे. वे खुफिया सूचनाओं को लेकर भारत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए अजीत डोभाल करेंगे. 

Date Updated
फॉलो करें:

Ajit Doval Meeting with World's Top Intelligence Chief: सुरक्षा के लिहाज से भारत में कुछ बड़ा होने वाला है. ब्रिटेन और अमेरिका समेत दुनिया के 20 बड़े देशों के खुफिया प्रमुख भारत आएंगे और एनएसए अजीत डोभाल के साथ बैठक करेंगे. वे खुफिया सूचनाओं को लेकर भारत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए अजीत डोभाल करेंगे. 

कई अन्य देशों के खुफिया प्रमुख लेंगे हिस्सा 

इस बैठक में आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों के बारे में खुफिया जानकारी मुहैया कराने के तरीके पर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही अजीत डोभाल एक अलग बैठक भी करेंगे. यह बैठक 16 मार्च को दिल्ली में होनी है. इस बैठक में जर्मनी, न्यूजीलैंड, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई अन्य देशों के खुफिया प्रमुख हिस्सा लेंगे.

कौन-कौन रहेंगे मौजूद 

इस सम्मेलन में भाग लेने के बाद तुलसी गबार्ड़ रायसीना डायलॉग को भी सम्बोधित कर्नेगे और इसके बाद अजीत डोभाल के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा भी लेंगे. इस दौरान सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर भी चर्चा हो सकती है. वही अमेरिकी खुफिया प्रमुख की बात करे तो थाईलैंड की यात्रा समाप्त करने के बाद वो शायद 15 मार्च को ही भारत आ सकते है. 

इस मीटिंग में कनाडाई खुफिया प्रमुख डैनियल रोजर्स, अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और ब्रिटेन के एमआई6 प्रमुख रिचर्ड मूर भी मौजूद रहेंगे. इसी के कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है.