Maharashtra AIMIM Candidate List: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर 2024 को होगा, जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 105 सीटें, शिवसेना को 56, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं.
दो गुटों में बंट चुकी शिवसेना
हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग होकर एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली, जिसमें उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने. जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह के चलते एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़कर बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद संभाला. अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है. इसी तरह शरद पवार की एनसीपी भी दो हिस्सों में विभाजित हो गई है, जिसमें एक गुट शरद पवार के नेतृत्व में है और दूसरा अजित पवार के नेतृत्व में.
इन सबके बीच, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों की घोषणा की है. एआईएमआईएम ने अकोला की मुर्तिजापुर (SC) विधानसभा सीट से सम्राट मानिकराव सुर्वदे और सांगली की मिरज (SC) विधानसभा सीट से महेश कुमार महादेव कांबले को अपना प्रत्याशी बनाया है.