Manav Sharma Suicide: उत्तर प्रदेश के आगरा में मानव शर्मा आत्महत्या मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. पुलिस इस मामले को लेकर काफी सक्रियता दिखा रही है. यूपी पुलिस ने मृतक की पत्नी निकिता शर्मा के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
यह घटना आगरा के थाना सदर क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में हुई, जहां पत्नी से परेशान होकर युवक ने अतुल सुभाष की तर्ज पर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं.
कार्रवाई के लिए विशेष टीमें गठित
अतुल सुभाष के बाद अब मानव शर्मा के आत्महत्या ने सनसनी मचा दी है. पुलिस अब इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है. आरोपी निकिता शर्मा को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्विलांस, एसओजी, और थाना सदर की टीमों को गठित कर दिया और कार्रवाई शुरू कर दी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये टीमें निकिता के घर पहुंचीं, लेकिन वह अपने नहीं थी. उसके घर में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था. सभी फरार थे. पुलिस ने अब निकिता की तलाश में कई टीमें सक्रिय कर दी हैं, जो संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही हैं.
'शराब पीकर मारता था'
पुलिस कार्रवाई के बीच मृतक की पत्नी का वीडियो भी सामने आ रहा है. जिसमें वो अपनी बात रख रही हैं. उन्होंने बताया कि मानव पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका है. एक बार मैंने भी फंदा काटकर अपनी जान बचाई थी और दूसरी बार मैं अपनी मां के घर पर थी.
निकिता का कहना है कि मानव शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. मैंने भी बहुत कुछ सहा है. ये गलत है, पुरुषों की सुनवाई नहीं होती. आप लोग भी मेरी बात सुनो, मैं क्या कहना चाहती हूं. मानव मेरे साथ मारपीट करता था. मैंने मम्मी और पापा को इस बारे में बताया था. लेकिन वो कहते थे कि ये पति-पत्नी का मामला है, आपस में सुलझा लो.
मानव की बहन को पूरी कहानी बताई
मानव शर्मा की पत्नी ने कहा, "जिस दिन मेरे पति ने आत्महत्या की, मैंने मानव की बहन को फोन करके बताया कि वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है. आप लोग उसे बचा लो, वह कुछ करेगा. लेकिन उसने कहा कि सो जाओ." निकिता का कहना है कि मानव के घरवालों ने उसके साथ बदसलूकी की और उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया.
उसकी पत्नी का कहना है कि वह मुझे घर पर ही छोड़ गया था. मैंने उसका वीडियो देखा था. कई बार उसने मेरा हाथ काटने की कोशिश की, फिर भी मैं उसे आगरा ले आई. वह मुझे खुशी-खुशी घर पर छोड़कर गया था और उसी रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी.