'हेमा मालिनी के जैसा नहीं प्रियंका के गलों के जैसा सड़कें बनवा देंगे…', रमेश बिधूड़ी के बयान के बाद कांग्रेस ने साधा निशाना 

दिल्ली में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी पार्टियों में तैयारियां तेज हो गई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव और मतगणना दोनों ही फरवरी के महीने में ही होने की उम्मीद है. फिलहाल इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप और कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Delhi Election 2025: दिल्ली में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी पार्टियों में तैयारियां तेज हो गई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव और मतगणना दोनों ही फरवरी के महीने में ही होने की उम्मीद है. फिलहाल इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप और कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

कालका जी के सुधार कैंप के सामने

इस घोषणा के बाद सभी दलों के लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कालका जी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कुछ दिन पहले एक बयान दिया था. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. दरअसल, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा, "लालू यादव बिहार की सड़कों को लेकर झूठ बोलते थे कि वो उन्हें हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे. वो ऐसा नहीं कर पाए, लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अगर मैं जीतता हूं तो कालका जी के सुधार कैंप के सामने और अंदर की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा जरूर बना दूंगा."

भाजपा प्रत्याशी ने आगे कहा कि ओखला और संगम विहार की सड़कों के बाद अब कालकाजी की सड़कें भी जल्द बनेंगी. बिधूड़ी के इस बयान के बाद कांग्रेस नेताओं ने हमला बोलना शुरू कर दिया है. साथ ही इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह बदतमीजी इस नीच आदमी की मानसिकता ही नहीं बल्कि उसकी सोच को भी दर्शाती है.

सुप्रिया श्रीनेत ने किया पोस्ट 

वही कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने इस बयान को लेकर कहा कि ये महिला विरोधी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में  बोलना शर्मनाक है. ये उनके कुत्सित मानसिकता को दिखती है.