50 दिन की पैरोल के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच राम रहीम को वापस लाया गया सुनारिया जेल

राम रहीम को 50 दिन की पैरोल के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी के बरनावा आश्रम से वापस सुनारिया जेल लाया गया है. राम रहीम शाम करीब 5 बजे रोहतक जेल पहुंचे. राम रहीम को 19 फरवरी को जेल प्रशासन ने 50 दिन की पैरोल दी थी.

Date Updated
फॉलो करें:

साध्वी यौन उत्पीड़न और पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में सजा काट रहे बाबा गुरमीत राम रहीम एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. राम रहीम को 50 दिन की पैरोल के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी के बरनावा आश्रम से वापस सुनारिया जेल लाया गया है. राम रहीम शाम करीब 5 बजे रोहतक जेल पहुंचे. राम रहीम को 19 फरवरी को जेल प्रशासन ने 50 दिन की पैरोल दी थी. बता दें कि जब भी राम रहीम को पैरोल या फर्लो दिया जाता है तो जेल प्रशासन और सरकार पर सवाल उठते हैं. इस बार हाई कोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाते हुए राम रहीम की पैरोल को लेकर सरकार से जवाब मांगा था और कहा था कि राम रहीम को पैरोल देने से पहले हाई कोर्ट से इजाजत लेनी होगी.

जेल जाने के बाद पिछले दो सालों में राम रहीम कुल 184 दिन यानी करीब छह महीने पैरोल और फर्लो पर जेल से बाहर रहे हैं. अगर इन 184 दिनों में पैरोल के आखिरी 50 दिन जोड़ दिए जाएं तो यह आंकड़ा 234 दिन हो जाता है, यानी सात महीने से भी ज्यादा. पिछले दिनों पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने इतनी जल्दी पैरोल देने पर सरकार की कड़ी आलोचना की थी.

अब जब कुछ कैदियों को पैरोल ही नहीं मिलती और कुछ को इतनी मिल जाती है कि उनकी संख्या ख़त्म ही नहीं होती, तो इस पर हंगामा मचना स्वाभाविक है. एसजीपीसी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने सरकार से यह भी पूछा है कि उसने इस तरह से कितने अन्य कैदियों को पैरोल पर रिहा किया है.

राम रहीम को पैरोल दिए जाने को लेकर कोर्ट कितना नाराज है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोर्ट ने कहा है कि हम चाहते हैं कि हरियाणा सरकार हलफनामा दाखिल कर बताए कि इतने आपराधिक इतिहास वाले और 3 मामलों में दोषी ठहराए गए कितने अपराधियों को यह पैरोल दी गई है फ़ायदा? इस मामले में अब अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी.