Arvind Kejriwal: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्हें विज्ञापन बाबा कहा. भाजपा सांसद संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आज से अरविंद केजरीवाल को विज्ञापन बाबा कहा जाना चाहिए. दिल्ली सरकार ने 'बिजनेस ब्लास्टर्स' योजना के लिए ₹54 करोड़ खर्च किए, लेकिन योजना के विज्ञापन पर ₹80 करोड़ खर्च किए."
शीश महल पर विवाद
उन्होंने आगे कहा कि सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार, योजना के विज्ञापन पर हुआ खर्च योजना की वास्तविक लागत से 1.5 गुना अधिक था. एक अन्य योजना में ₹1.9 करोड़ का निवेश किया गया, लेकिन उसके विज्ञापन पर ₹27.9 करोड़ खर्च किए गए. भाजपा ने दिल्ली मुख्यमंत्री के आवास के नवीनीकरण को लेकर भी सवाल उठाए. पात्रा ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट के अनुसार, 17 मार्च 2020 को दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने प्रस्ताव दिया कि अरविंद केजरीवाल के आवास को फिर से बनाया जाए. प्रस्ताव को मात्र एक दिन में मंजूरी दे दी गई.
खर्च 342.31% बढ़कर 33.66 करोड़
रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली के सीएम के आवास, जिसे 'शीश महल' कहा जा रहा है लेकिन कुल 33.66 करोड़ रुपये खर्च किए गए. यह जीर्णोद्धार कार्य 2022 में पूरा होना था. पात्रा ने कहा कि जीर्णोद्धार की अनुमानित लागत 7.61 करोड़ रुपये थी, लेकिन टेंडर 8.62 करोड़ रुपये का निकला, जो अनुमान से 13.21% अधिक था. आखिरकार खर्च 342.31% बढ़कर 33.66 करोड़ रुपये हो गया. यह बड़ा घोटाला कोविड-19 महामारी के दौरान हुआ, जब कई सार्वजनिक परियोजनाएं ठप हो गईं. इन तमाम आरोपों के साथ भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, इन आरोपों पर आप की प्रतिक्रिया का इंतजार है.