'वचन देता हूं बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा…', बीजेपी पर भड़के आदित्य ठाकरे, दिया बड़ा बयान

Aditya Thackeray: इस महीने की 20 तारीख को महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव होना है, इससे पहले सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. इसी बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने भायखला में भाषण दिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Aditya Thackeray: इस महीने की 20 तारीख को महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव होना है, इससे पहले सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. इसी बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने भायखला में भाषण दिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. आदित्य ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा, 'मैं आपको वचन देता हूं, जिस-जिस ने महाराष्ट्र को लूटा है या लूटने की कोशिश की है. मैं उन्हें बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा और जेल भेज दूंगा. 

गद्दार है बीजेपी - आदित्य ठाकरे

बीजेपी के तरफ इशारा करते हुए आदित्य ने कहा कि, इन्होने पिछले दो साल में झगड़ा लगाने की बहुत कोशिश की फिर भी हम नहीं टूटे क्योंकि हम अपना महाराष्ट्र धर्म जानते हैं और आगे भी इसको लेकर चलना है. उन्होंने कहा आगे के कुछ दिनों में लोग आएंगे और खुद को हिंदुत्ववादी बोलेंगे लेकिन हमे टूटना नही है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व सभी में घर में आग लगाता है. वो हिंदुत्व का चुल्हा नफ़रत से जला रहे है. 

जनता को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, "ये बदले का चुनाव नहीं है, ये अपनी अस्तित्व का चुनाव है. बीजेपी को किसी को नहीं छोड़ेगी सबको लूटेंगी. ये दंगे करवाती है लोगों को लड़ाती है. अब आपको तय करना होगा की किसको स्पोर्ट करू और किससे दूर रहूं." आगे कहा कि चुनाव के करीब आते ही ये लोग A,B,C टीम लेकर आएंगे और झगड़ा लगाएंगे क्योंकी ये लोग इसमें माहिर है. इसके अंदर बस गद्दारी है. 

बीजेपी नेता भी साथ -आदित्य ठाकरे

भायखला सीट पर भी बड़ा मुकाबला है, यहां शिवसेना (यूबीटी) के मनोज जामसुटकर और शिवसेना (शिंदे) की यामिनी जाधव के बीच बड़ा मुकाबला है. साथ ही इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी काफी ज्यादा है. जिसके चलते 10 मुस्लिम उम्मीदवार भी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर मुस्लिम वोटों में बढ़ोतरी के बाद व्यापारी वर्ग के मतदाता अहम भूमिका निभाएंगे. ऐसे में यामिनी जाधव के प्रचार में मारवाड़ी-गुजराती मतदाताओं को लुभाने पर खास जोर दिया जा रहा है. इस समुदाय के बड़े बीजेपी नेता भी उनके साथ है.