सड़क पर रेप की वीडियो बनाने वालों पर होगा एक्शन, पुलिस ने की चार संदिग्धों की पहचान

Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में सड़क पर हुए रेप के मामले में पुलिस वीडियो बनाने वाले संदिग्धों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की तैयारी करने जा रही है. उन लोगों ने महिला को बचाने के बजाए उसके दुष्कर्म का वीडियो रिकॉर्ड किया था. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में सड़क पर हुए दुष्कर्म से हड़कंप मच गया है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस उन लोगों पर एक्शन की तैयारी कर रही है, जो चुपचाप इस घिनौनी हरकत को देखते रहे और महिला को बचाने की बजाए मोबाइल से वीडियो शूट करते रहे. पुलिस ने ऐसे संदिग्धों की पहचान कर ली है और अब वह उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है. 

शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उज्जैन के आगर नाका इलाके में शराब पीने के लिए मजबूर करने के बाद एक महिला के साथ एक व्यक्ति ने बलात्कार किया. बलात्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह घटना सामने आई है, जिसके बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उज्जैन रेपकांड के बाद मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा मुद्दे पर विपक्ष ने भी सरकार पर हमला बोला है. कोतवाली क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने 3 से 4 संदिग्धों की पहचान की है, जिन्होंने घटना का वीडियो बनाया है. पुलिस की अलग-अलग टीमें उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पीड़िता की हालत स्थिर है और वह अपने घर पर है.