Gujarat News: दशहरे पर गुजरात में बाद हादसा, दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौत

Gujarat News: दशहरे के मौके पर गुजरात में बड़ा हादसा हो गया, जहां एक निर्माण स्थल पर एक दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है. मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक तरुण दुग्गल ने मरने वालों मजदूरों की संख्या की पुष्टि कर दी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Gujarat News: गुजरात के मेहसाणा जिले में दशहरे के मौके पर दर्दनाक हादसा हो गया. शनिवार को एक निर्माण स्थल पर एक दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई.  इस घटना की सूचना पुलिस ने दी. फिलहाल अभी राहत बचाव कार्य चल रहा है. खबर लिखने तक मलबे में रहत कार्य चल रहा है. अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. 

कैसे हुआ हादसा 

यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ मजदूर कादी शहर में एक फैक्ट्री के लिए एक अंडरग्राउंड टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे. यह शहर जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूर है. मजदूर दीवार के नजदीक गड्ढा खोद ही रहे थे कि अचानक से दीवार भरभराकर उन मजदूरों के ऊपर गिर गई, जिसके मलबे में दबने से 7 मजदूरों की मौत हो गई.

 दीवार के मलबे में अभी और भी मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक तरुण दुग्गल ने बताया की घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है.