Madhay Pardesh News: इटारसी से जबलपुर तक चलने वाली दानापुर एक्सप्रेस के पहियों के निचे छुपकर ये व्यक्ति जबलपुर पहुंच गया. इस घटना का जब पता चला जब ट्रेन के एस 4 कोच की जांच करते समय रेलवे में काम करने वाले कर्मचारियों ने पहिये के नीचे उस व्यक्ति को छुपते हुए देखा. कर्मचारियों ने तुरंत इस घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी जिसके चलते पुलिस ने तुरंत उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.
बिना टिकट तय किया सफर
खबर है की ट्रेन के टिकट के पैसे न होने के कारण इस व्यक्ति ने ट्रेन के पहियों के निचे छुपकर इटारसी से जबलपुर तक का सफर तय कर किया.
रेलवे कर्मचारियों ने पहिये के नीचे कुछ हरकत करते देखा तो, वहां एक व्यक्ति छुपकर सफर कर रहा था.
जान जोखिम में डालक शख्स कर रहा था ट्रेन का सफर,युवक के खतरनाक और जानलेवा सफर का वीडियो आया सामने,बोगी के नीचे बनी ट्रॉली में छुपकर युवक ने तय किया 250 किलोमीटर का सफर,ट्रेन नं.12149,#railmin #wcr #jabalpur #AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/pnoDgyFi0X
— Journalist Rajesh Vishwakarma (@rajeshjbp63101) December 26, 2024
रेलवे पुलिस कर रही है जांच
रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया की घटना सामने आने पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा उपायों में मजबूती बरतने के निर्देश दिये गये है.