उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आशिक ने एक महिला टिचर को बीच सड़क जिंदा जला दिया, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला गांव के ही स्कूल में पढ़ाती थी और 2 मार्च को उसकी शादी होनी थी.
आशिक ने युवती को जिंदा जलाया
जिसके चलते नीलू आग की लपटों में तब्दील हो गई और जान बचाने को इधर उधर भागने लगी, लेकिन विकास पर तो हैवानियत ही सवार थी आरोपी उसे भागने भी नहीं दे रहा था जिसके चलते खुद भी झुलस गया तो वहीं रास्ते के पास ही गेंहू के खेत मे नीलू पूरी तरह जल गई और दम तोड़ दिया. आग की लपटों और चीख पुकार सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था.प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना इलाके के लौली गांव में एक सिरफिर आशिक ने एक महिला टीचर को को जिंदा जलाने की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि लौली गांव की युवती नीलू यादव गांव के ही सीएल यादव स्कूल में टीचर के रूप में कार्यरत है. रोज की तरह घटना वाले दिन भी लगभग साढ़े नौ बजे स्कूल जा रही थी. स्कूल पहुंचने से पहले ही रास्ते में घात लगाए नीलू के ननिहाल चंदौका के रहने वाले विकास यादव ने पेट्रोल डालकर नीलू को आग के हवाले कर दिया.
पेट्रोल डालकर आग लगाई
मृतक की भाई अमन यादव ने बताया कि नीलू पहले चंदौका में रहती थी, जो कि उसका ननिहाल था. अमन ने प्रेम संबंध को पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि नीलू रोज की तरह स्कूल जा रही थी, तभी विकास ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. हालांकि, इसी दौरान विकास खुद भी आग की चपेट में आ गया था. घटना के बाद आरोपी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद, सीओ सिटी शिव नारायण वैश्य फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सीओ शिव नारायण ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना स्थल से दोनों के मोबाइल, एक बोतल जिसमें ज्वलनशील पदार्थ था और आरोपी युवक की बाइक बरामद की गई है.
आरोपी युवक को इलाज के लिए भेजा गया है और मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मृतका की शादी मार्च में होनी थी, जबकि आरोपी युवक की शादी नवंबर में हो चुकी थी. प्रथम दृष्टया, यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.