Amroha News: अमरोहा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने अपनी प्रेमिका के छोड़ जाने के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मामला अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक का बताया जा रहा है. मरने से पहले युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक संदेश लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी प्रेमिका को बताया.
सोशल मीडिया पर लिखा
मृतक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ( itz_aditya_arya) पर लिखा, "कविता हम एक दूसरे को कितना प्यार करते हैं फिर तुमने मुझे क्यों छोड़ा मैं अब पागल हो गया हूं ज्यादा सोचने वाली हो रही है बहुत ज्यादा पूरी रात नींद नहीं आती दिल घबराता है बहुत इतना अटैचमेंट होने के बाद क्यों छोड़ा तुम बोलती थी तुम मेरे बेबी बॉय हो तुमको हमेशा अपना पास रखुगी फिर क्यों छोड़ा या प्यार की शुरुआत भी तो तुमने ही छोड़ी अब मैं अपनी जिंदगी का अंत कर रहा हूं मेरी मौत की जिम्मेदारी बस तुम हो तुम भी मेरे पास जल्दी आना में इंतजार करूंगा"
युवक के परिवार वाले उसकी मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या युवक के ऊपर किसी प्रकार का मानसिक या भावनात्मक दबाव था.