Kerala News: केरल के पतनमतिट्टा से इसांनियत को शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 18 साल की लड़की की कहानी सुनकर केरल पुलिस भी सन्न रह गई. इस 18 साल की लड़की ने जो शिकायत दर्ज कराई उसको सुनने के बाद पुलिस वालों की भी हालत खराब हो गई. उस लड़की ने अपने शिकायत में कहा कि 13 साल से ही उसके साथ यौन शोषण किया जा रहा है और ये यौन शोषण 64 लोगों ने मिलकर किया है.
पथानामथिट्टा जिले के अध्यक्ष ने दी जानकारी
लड़की नाबालिग थी, जिसके कारण उसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज न करके, बल्कि पथानमथिट्टा बाल कल्याण समिति में दर्ज किया गया. CWC पथानामथिट्टा जिले के अध्यक्ष एन राजीव ने इस मामले में कहा कि CWC ने पथानामथिट्टा एसपी के पास इस मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम इस मामले में जांच कर रही है.
दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब 'महिला सामाक्या' नामक एक गैर सरकारी संगठन (NGO) के सदस्य उस क्षेत्र में दौरे पर निकले थे. उस दौरान टीम अचानक उस लड़की के घर पहुंच गई. उसी टीम ने लड़की के बारे में सीडब्ल्यूसी को सूचना दी थी. जिसके बाद CWC की टीम ने तुरंत लड़की से संपर्क कर उसकी काउंसलिंग की कर जांच शुरू कर दी. उस लड़की ने पुलिस की टीम को सभी जानकारी दी.
13 साल से हो रहा शोषण
लड़की इस पुलिस को बताया कि 13 साल की उम्र से ही उसका शोषण किया जा रहा है. उसने बताया कि सबसे पहले एक पड़ोसी ने उसके साथ ये हरकत की और उसका वीडियो भी बना लिया. उसने लोगों को ये वीडियो शेयर कर दिया. जब ये वीडियो लोगों को मिलने लगा तो कुछ लोगों न इसका फायदा भी उठाया था.
लड़की ने पुलिस को बताया कि वो जब भी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए जाती थी तब - तब उसका यौन शोषण किया जाता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़िता का विस्तृत बयान दर्ज कर लिया है और अब जांच कर रही है.
एन राजीव ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. लड़की जब 8वीं कक्षा में पढ़ती थी उसी समय से उसके साथ दुष्कर्म हो रहा है. वो स्पोर्ट्स में काफी मेहनत करती थी. जानकारी के अनुसार, कई बार उसके साथ पब्लिक प्लेस पर भी छेड़ - छड़ किया गया. बच्ची अभी नाबालिक है, इस लिए उसकी शिकायत CWC में दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही है, सभी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिए गया है.