Baba Siddique murder case: मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शुक्रवार को पांच और संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिससे कुल गिरफ्तारियों की संख्या 9 हो गई है. मुंबई की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को 25 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कर्जत, डोंबिवली और नवी मुंबई में छापेमारी की, जिसके बाद ये गिरफ्तारियां की गईं. पुलिस के अनुसार, ये पांचों संदिग्ध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हुए थे, जिस पर सिद्दीकी की हत्या के पीछे होने का शक है.
9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं
अज्ञात पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, "इस मामले में अब तक 9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, और जांच जारी है." बाबा सिद्दीकी (66), जो इस साल एनसीपी में शामिल हुए थे, की 12 अक्टूबर को तीन हमलावरों द्वारा मुंबई के निर्मल नगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह हमला उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुआ था.
पुलिस ने पहले चार अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिनमें हरियाणा के गुरमेल बलजीत सिंह (23), उत्तर प्रदेश के धर्मराज राजेश कश्यप (19), और पुणे के प्रवीण लोनकर शामिल थे. प्रवीण लोनकर का भाई शुभम लोनकर, जिसने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के इस हत्याकांड में शामिल होने की बात सोशल मीडिया पर कही थी, अब भी फरार है. पुलिस ने तीन हथियार भी बरामद किए हैं, जिनका फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि बाबा सिद्दीकी पर चलाई गई गोलियों से उनका मिलान किया जा सके.