UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मलहिया गांव से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का बड़ा घोटाला सामने आया है. यहां करीब 40 कुंवारी लड़कियों को गर्भवती घोषित कर दिया गया. इस गांव की 40 कुंवारी लड़कियों को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से एक मैसेज मिला, जिसमें कहा गया कि उनका पोषण ट्रैकर में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो गया है. यह खबर पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई.
मैसेज में क्या था खास
इस मैसेज में आगे लिखा था कि आप आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से घर बैठे स्तनपान पर परामर्श, विकास माप, स्वास्थ्य रेफरल सेवाएं और टीकाकरण जैसी तमाम सेवाओं का लाभ उठा सकती हैं. इस मैसेज के बाद कुछ कुंवारी लड़िकियों को बाल विकास मंत्रालय की ओर से एक ओर मैसेज आया कि कई कुंवारी लड़कियों को अलग से पोषाहार उपलब्ध कराया जाएगा. यह मैसेज देखकर लड़कियों और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया. इसके बाद सभी लोगों ने प्रधान के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी से इसकी शिकायत की.
जांच में सामने आई वजह
शिकायत के बाद जांच शुरू की गई, जिसमें घटना की सच्चाई सामने आई. मिली जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी सेविका की गलती की वजह से यह मैसेज उन सभी 40 कुंवारी लड़कियों तक पहुंच गया. लेकिन इस मामले को दूसरे एंगल से भी देखा जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि इसके जरिए पोषाहार घोटाला भी किया जा सकता है. खैर, यह जांच का विषय है.