Accident: नैनीताल हाइवे पर एक कार की टक्कर से गर्भवती समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल भी हो गए. एक्सीडेंट की सूचना से मृतकों के घरों में कोहराम मच गया . सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
भूरारानी निवासी रविंद्र साहनी की 25 वर्षीय पत्नी ज्योति गर्भवती थी. बुधवार सुबह दर्द होने पर परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे. इसमें लोहा साहनी की 42 वर्षीय पत्नी उर्मिला, प्रमोद साहनी की 36 वर्षीय पत्नी विभा, दिनेश साहनी की पत्नी कांति देवी और सुबोध साहनी की पत्नी ललिता शामिल थीं. ये महिलाएं टुकटुक से गर्भवती को अस्पताल लेकर जा रहे थे. तभी नैनीताल रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने टुकटुक में टक्कर मार दी. इससे टुकटुक चाल भूरारानी निवासी मनोज, गर्भवती ज्योति, उर्मिला और विभा की मौत हो गई. वहीं, कांति देवी और ललिता गंभीर रूप से घायल हो गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.