Goods train accident: झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार तड़के दो मालगाड़ियों के बीच हुई टक्कर में दो लोको पायलटों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) द्वारा संचालित दो ट्रेनें बरहट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह के पास सुबह करीब 3 बजे टकरा गईं.
दुर्घटना का कारण क्या है
एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह घटना सुबह 3 बजे के आसपास हुई. अधिकारी ने कहा कि एक फ्रेट एनटीपीसी ट्रेन, जिसमें दो डीजल इंजन थे, एक क्रॉसिंग के पास इंतजार कर रही थी ताकि दूसरी ट्रेन पास हो सके, लेकिन गलती से दूसरी फ्रेट ट्रेन, जिसमें भी दो डीजल इंजन थे, उसी ट्रैक पर आ गई जहां पहली ट्रेन खड़ी थी.
इस दुर्घटना के बाद दोनों मालगाड़ियां पटरी से उतर गईं. हादसे वाली पटरियां भी एनटीपीसी की संपत्ति हैं और मुख्य रूप से इसके बिजली संयंत्रों तक कोयला परिवहन के लिए उपयोग की जाती हैं.
मृतक और घायलों की जानकारी
साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दोनों चालकों की मौत हो गई है. एसपी सिंह ने बताया कि यह मामला बरहाट के एमजीआर रेल लाइन पर दो मालवाहक एनटीपीसी ट्रेनों की टक्कर से जुड़ा है. भोगनाडीह मोड़ पर दो मालवाहक एनटीपीसी ट्रेनें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में चालक दिनेश्वर मल (35) और अंबुज महतो (35) की मौत हो गई.
उन्होंने आगे बताया कि सहायक लोको पायलट जीके नाथ और राजेंद्र कुमार के अलावा दो मजदूर रवि घोष और जिरुल शेख भी हादसे में घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए मालदा भेजा गया है. हादसे के बाद आग लग गई, जिस पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.