Manipur Encounter: भारतीय सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है, CRPFजवानों के साथ मुठभेड़ में करीब 11 आतंकवादी मार गिराए है. मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ आतंकवादियों द्वारा CRPF कैंप पर हमले के बाद शुरू हुआ. मुठभेड़ में CRPFका एक जवान भी घायल हुआ है. उसे अस्पताल ले जाया गया है.
इस हमले की शुरुआत आज के दो दिन पहले शनिवार को बिष्णुपुर जिले के सैटन से हुई जहां खेत में काम कर रही 34 वर्षीय महिला किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उस समय उग्रवादियों ने चुराचांदपुर जिले में पहाड़ी इलाकों से गोलीबारी की थी. रविवार को इंफाल पूर्वी जिले के सनसाबी, सबुंगखोक खुनौ और थमनापोकपी इलाकों में भी इसी तरह के हमले किए गए.
200 से अधिक लोग मारे गए
इससे पहले पिछले साल मई के महीनें से ही मणिपुर में इंफाल घाटी स्थित मीतेई और आसपास के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी लोगों के बीच जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. इस दौरान किसानों पर भी हमला किया गया. आज यानि सोमवार की सुबह मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में खेतों में काम कर रहे एक किसान को उस समय चोटें आईं, जब उग्रवादियों ने पास की पहाड़ियों से गोलीबारी की.
इस समय मणिपुर जातीय संघर्ष से परेशान है, आज मणिपुर में इंफाल घाटी में खेतों में काम कर रहे किसानों पर पहाड़ी इलाकों में रहने वाले उग्रवादियों द्वारा हमला करने का यह लगातार तीसरा दिन था. उनके हमले के बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और जवाबी फायरिंग की. इस दौरान कुछ देर के लिए गोलीबारी भी हुई. इस हमले में घायल किसानों को इलाज के लिए याइंगंगपोकपी पीएचसी ले जाया गया. फिलहाल, मिली जानकारी के अनुसार सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हमले में 11 आतंकी मारे गए है.