दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ आम आदमी पार्टी, बल्कि कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी पराजय को गोल्ड मेडल की तरह प्रस्तुत कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि देश अब कांग्रेस पर भरोसा नहीं करता.
कांग्रेस की पराजय का गोल्ड मेडल
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने "जीरो की डबल हैट्रिक" लगाई है. मोदी ने कहा कि दिल्ली में पिछले 6 चुनावों से कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. कांग्रेस के नेता अब पराजय के गोल्ड मेडल के साथ घूम रहे हैं. पीएम मोदी ने कांग्रेस को परजीवी पार्टी करार दिया और कहा कि यह पार्टी अपने सहयोगियों के मुद्दे चुराकर उनके वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस का सहयोगी दलों पर हमला
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस की नजर अब राज्यों की पार्टियों पर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब अपने सहयोगी दलों से उनके वोट बैंक को छीनने में लगी हुई है. दिल्ली में भी ऐसा देखने को मिला, जहां कांग्रेस के खिलाफ इंडिया गठबंधन के दल एकजुट हुए थे, लेकिन कांग्रेस को तो रोका गया, पर आपदा को बचाया नहीं जा सका.
अर्बन नक्सलियों की राजनीति पर हमला
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की राजनीति को आलोचना करते हुए कहा कि आज की कांग्रेस अर्बन नक्सलियों की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जब भारत से लड़ने की बात करते हैं, तो यह नक्सलियों की भाषा है, जो समाज और देश में अराजकता फैलाने का काम करती है.
नौजवानों से अपील
पीएम मोदी ने दिल्ली से देश के युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि देश को नए आइडिया और ऊर्जा की आवश्यकता है. अगर देश के तेजस्वी युवा राजनीति में नहीं आएंगे, तो राजनीति पर ऐसे लोग काबिज हो जाएंगे जिनकी नीयत सही नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी रिफॉर्म और परफॉर्म की गारंटी देती है, और इस सफलता को नया दिशा देने के लिए युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी होगी.
दिल्ली को बनाएंगे विकसित भारत की राजधानी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाएंगे. उन्होंने संकल्प लिया कि दिल्ली-एनसीआर के विकास के जो सपने संजोये गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. उन्होंने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से हमेशा नम्रता बनाए रखने और सेवा भाव से काम करने का आह्वान किया.