गर्मी में स्कैल्प की खुजली से परेशान? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

गर्मियों में तेज धूप और पसीने का न सिर्फ त्वचा पर बल्कि बालों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. इस मौसम में स्कैल्प पर खुजली, जलन और रूखापन एक आम समस्या बन जाती है, जो आगे चलकर बालों के झड़ने और रूसी का कारण बन सकती है. ऐसे में आप कुछ प्राकृतिक और घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Summer Hair Care: गर्मियों में तेज धूप और पसीने का न सिर्फ त्वचा पर बल्कि बालों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. इस मौसम में स्कैल्प पर खुजली, जलन और रूखापन एक आम समस्या बन जाती है, जो आगे चलकर बालों के झड़ने और रूसी का कारण बन सकती है. ऐसे में आप कुछ प्राकृतिक और घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

एलोवेरा और पुदीना

एलोवेरा और पुदीना दोनों ही अपनी कूलिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाने जाते हैं.  इसे 30 मिनट तक रखें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें. यह उपाय स्कैल्प को ठंडक देने के साथ खुजली से राहत दिलाता है.

खीरे का हेयर मास्क

खीरा शरीर को ठंडा रखने के साथ-साथ स्कैल्प की जलन को भी शांत करता है. 5-7 टुकड़ों में काटे हुए खीरे को ब्लेंड करें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं. चाहें तो खीरे के रस को टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

एलोवेरा और नारियल तेल

एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और स्कैल्प पर लगाएं. यह न केवल खुजली को कम करता है बल्कि बालों को मुलायम भी बनाता है.

अतिरिक्त देखभाल के टिप्स

  • 1 हफ्ते में दो बार शैंपू करें
  • हीटिंग टूल्स का कम इस्तेमाल करें
  • हीट प्रोटेक्शन सीरम का प्रयोग जरूर करें.