नई दिल्ली। रोल्स रॉयस Arcadia का डिजाइन ड्रॉपटेल पैटर्न पर आधारित है. यह डिजाइन रोल्स-रॉयस के आधुनिक इतिहास में पहली रोडस्टर बॉडी स्टाइल पर तैयार हुआ है. आकर्षक लुक और प्रीमियम फीचर से सजी इस अल्ट्रा-कस्टमाइज गाड़ी की कीमत 257 करोड़ रुपये (Rolls Royce Arcadia Droptail Price) है। . लग्जरी कार निर्माता रोल्स रॉयस ने अपनी नई कार अर्काडिया ड्रॉपटेल (Rolls Royce Arcadia Droptail) से पर्दा उठा दिया है. इस कार का नाम ग्रीक शहर अर्काडिया से लिया गया है।
इसका अर्थ ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ होता है. सिंगापुर में आयोजित एक समारोह में कंपनी ने एक ग्राहक को विशेष रूप से उसके लिए ही डिजाइन की गई अर्काडिया की डिलीवरी दी. इस कार को बनाने के लिए विशेष किस्म की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही कांच और एल्युमिनियम के मिश्रण से तैयार खास रंग से इसे पेंट किया गया है. लकड़ी का इंटीरियर और रंग ताउम्र खराब नहीं होंगे.