Tips to Grow Money Plant Faster: किस्मत का ताला खोलने वाले पौधों में मनी प्लांट सबसे प्रमुख माना जाता है. इसलिए कई लोग इसे वास्तु के अनुसार घर में लगाते हैं. लेकिन कई बार सही देखभाल न होने पर यह पौधा अच्छी तरह से नहीं बढ़ पाता. अगर आपके मनी प्लांट की ग्रोथ नहीं हो रही है, तो ये दो आसान उपाय आपकी मदद कर सकते हैं.
चाय पत्ती का इस्तेमाल
मनी प्लांट की लंबाई बढ़ाने के लिए चाय पत्ती बहुत उपयोगी होती है. इससे पौधे की पत्तियां भी ज्यादा आती हैं. 1 चम्मच फ्रेश चाय पत्ती को इसकी जड़ों में डालें और फिर थोड़ा पानी डाल दें.
दूध का उपयोग
मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए दूध भी फायदेमंद है. आधे गिलास पानी में 2-3 चम्मच दूध मिलाकर पौधे की जड़ों में डालें. दूध में मौजूद पोषक तत्व पौधे को घना और लंबा बनने में मदद करते हैं.
ध्यान रखने योग्य बातें
मनी प्लांट एक इनडोर पौधा है, लेकिन इसे धूप की जरूरत होती है. इसे दिन में कुछ घंटे धूप में रखें. महीने में एक बार खाद डालें. अगर पौधा मिट्टी में लगा है, तो रोज थोड़ा पानी दें ताकि नमी बनी रहे.