Homemade Bleach Tips: घर पर नेचुरल चीजों से करें ब्लीच, पाएं बेदाग और चमकती त्वचा

खूबसूरत और निखरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं अक्सर ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि, बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त ब्लीच से स्किन को नुकसान हो सकता है, जिससे जलन, रैशेज और ड्राईनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Homemade Bleach Tips: खूबसूरत और निखरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं अक्सर ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि, बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त ब्लीच से स्किन को नुकसान हो सकता है, जिससे जलन, रैशेज और ड्राईनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अगर आप इन साइड इफेक्ट्स से बचना चाहती हैं, तो घर पर मौजूद नेचुरल चीजों से ही ब्लीच तैयार कर सकती हैं. ये न सिर्फ आपकी त्वचा को नेचुरल ग्लो देंगे, बल्कि किसी भी तरह के नुकसान से भी बचाएंगे.

क्यों चुनें नेचुरल ब्लीच?

प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट्स टैनिंग हटाने, दाग-धब्बे कम करने और स्किन को पोषण देने में मदद करते हैं. ये त्वचा को भीतर से साफ करके उसे हेल्दी और ब्राइट बनाते हैं.

घर पर बनाएं ये असरदार नेचुरल ब्लीच

1. नींबू और शहद ब्लीच-

नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जबकि शहद स्किन को हाइड्रेट करता है.

कैसे इस्तेमाल करें?

1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह ब्लीच टैनिंग हटाने और त्वचा को चमकाने में मदद करेगा.

2. दही और बेसन ब्लीच

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को हल्का और चमकदार बनाता है, जबकि बेसन गंदगी हटाकर स्किन को एक्सफोलिएट करता है.

कैसे इस्तेमाल करें?

2 चम्मच दही में 1 चम्मच बेसन मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें. यह ब्लीच स्किन को डीप क्लीनिंग और ब्राइटनेस देगा.

3. आलू और गुलाब जल ब्लीच

आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो स्किन के डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं.

कैसे इस्तेमाल करें?

  • एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें.
  • इसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं और चेहरे पर लगाएं.
  • 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.
  • यह नेचुरल ब्लीच स्किन को टोन और ब्राइट करेगा.

अगर आप बाजार के केमिकल युक्त ब्लीच से बचना चाहती हैं, तो घर पर बने इन नेचुरल ब्लीच को अपनाएं. यह न सिर्फ आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग बनाएंगे, बल्कि उसे हेल्दी और साइड इफेक्ट फ्री भी रखेंगे.