AQI in Delhi: आज बुधवार सुबह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी शून्य के करीब हो गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बेहद खराब' श्रेणी में आ गया है.
वहीं, स्विट्जरलैंड के आईक्यूएयर की रैंकिंग के अनुसार, दिल्ली ने लाहौर को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर का दर्जा हासिल कर लिया है. इसका एक्यूआई 1,000 को पार कर गया, जिसे स्वास्थ्य के लिए 'खतरनाक' माना जाता है.
विभिन्न क्षेत्रों में AQI स्तर
CPCB के सुबह 10 बजे के आंकड़े दर्शाते हैं कि दिल्ली के आनंद विहार में AQI 413, आया नगर में 428, और चांदनी चौक में 332 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ की श्रेणी में है. वहीं, IQAir के आंकड़े दर्शाते हैं कि आनंद विहार का AQI 991, जहांगीरपुरी का 815 और मुंडका का 515 तक पहुंच चुका है, जो खतरनाक स्थिति का संकेत है.
हवाई यातायात पर असर
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने ट्विटर पर बताया कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर "कम दृश्यता प्रक्रियाएं" लागू की गई हैं. CAT III नेविगेशन सिस्टम से लैस उड़ानें ही सामान्य रूप से जारी हैं, जबकि अन्य उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.
ठंड और प्रदूषण का मिला असर
मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार के मुकाबले दिल्ली का तापमान गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस हो गया है. धुंध के कारण सूरज की रोशनी भी सीमित हो रही है, जिससे तापमान और गिर सकता है. साथ ही, पिछले 15 दिनों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है.
प्रमुख प्रदूषक तत्व और कारण
दिल्ली में वाहनों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण का मुख्य कारण बना हुआ है, जो आने वाले दिनों में 10% तक योगदान कर सकता है. PM10 और PM2.5 जैसे प्रदूषक सांस की समस्याएं बढ़ा रहे हैं. इसके अतिरिक्त, पड़ोसी क्षेत्रों में पराली जलाने की घटनाएं भी प्रदूषण को बढ़ावा दे रही हैं. दिल्ली की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी जनता की सुरक्षा के लिए बाहरी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, स्कूल और बाजार बंद किए गए हैं.